School Holidays: छात्रों के लिए आई बड़ी खुशखबरी अगले हफ्ते 5 दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टियां अभी चेक करें लिस्ट
अगस्त महीना शुरू होते ही त्योहारों की शुरुआत हो गई है। अगस्त में कुछ त्योहारों के साथ-साथ लंबा वीकेंड भी मिल रहा है। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे। इन त्योहारों के इस महीने के अब लंबे वीकेंड का भी मजा ले सकते हैं।
कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण स्कूल बंद है तो ऑफिस ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है लेकिन अगला हफ्ता स्कूली बच्चों से लेकर बैंक कर्मचारियों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि अगले हफ़्ते थोड़ा सा जुगाड़ करके आप 5 दिन की छुट्टी यानी कि लंबे वीकेंड का मजा ले सकते हैं।
अगस्त का अगला हफ्ता 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगा। कई लोगों ने जून जुलाई में लंबे वीकेंड की योजना बनाई। उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन किया बल्कि बाहर की यात्रा के लिए टिकट और होटल की बुकिंग भी कराई। अब इस वीकेंड पर छुट्टियों की स्पेशलिस्ट तैयार हो गई है जानिए अगस्त के लंबे वीकेंड को कब और कैसे मैनेज (Long Weekend in August 2024) किया जा सकता है।
अगस्त की छुट्टियां 2024: अगर आप चाहे तो आप 15 से 19 अगस्त तक की छुट्टियां आसानी से ले सकते हैं। ऐसे में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण छुट्टी रहेगी ,वहीं 16 अगस्त शुक्रवार को आप छुट्टी किसी बहाने से ले सकते हैं ,17 अगस्त को शनिवार है वही 18 अगस्त को रविवार है और 19 अगस्त को सोमवार के दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
लंबा सप्ताहांत 2024: लंबे सप्ताहांत की योजना कैसे बनाएं?
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर स्कूल और कॉलेज ऑफिस सब बंद रहेंगे। अगर कहीं कोई कार्यक्रम होता भी है तो आधे दिन की छुट्टी दे दी जाती है। ऐसे में आप 16 अगस्त यानी शुक्रवार को छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 17 और 18 को शनिवार रविवार को ज्यादातर स्कूल कॉलेज बैंक बंद रहते हैं। फिर 19 अगस्त को सोमवार को रक्षाबंधन के खास मौके पर भी स्कूल ,बैंक ,कॉलेज सब बंद रहेंगे।