दिल्ली। सबसे जानलेवा कैंसर बीमारी के इलाज के लिए लम्बे समय से चल रही रिसर्च का एक सुखद परिणाम सामने आया है। दरअसल कैंसर बीमारी का टीके बनाने में वैज्ञानिकों को सफलता मिली है। अमेरिका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अनुसार इन टीकों के जरिये कैंसर कोशिकाओं को खोजने और मारने के लिए इन्सानों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा सकते हैं।बताया गया है कि इसके लिए एमआरएनए तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जिसे हाल ही में कोरोना महामारी को लेकर इस्तेमाल में लाया गया था। वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह खोज एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। कैंसर के इलाज में अब अगली बड़ी प्रगति टीका हो सकती है। इन्होंने संभावना व्यक्त की है कि अगले पांच वर्षों में और अधिक टीके आएंगे।