For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अच्छी खबर  कैंसर बीमारी का टीके बनाने में वैज्ञानिकों को मिली सफलता

अच्छी खबर- कैंसर बीमारी का टीके बनाने में वैज्ञानिकों को मिली सफलता

04:07 PM Jun 27, 2023 IST | editor1

दिल्ली। सबसे जानलेवा कैंसर बीमारी के इलाज के लिए लम्बे समय से चल रही रिसर्च का एक सुखद परिणाम सामने आया है। दरअसल कैंसर बीमारी का टीके बनाने में वैज्ञानिकों को सफलता मिली है। अमेरिका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अनुसार इन टीकों के जरिये कैंसर कोशिकाओं को खोजने और मारने के लिए इन्सानों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा सकते हैं।

Advertisement

बताया गया है कि इसके लिए एमआरएनए तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जिसे हाल ही में कोरोना महामारी को लेकर इस्तेमाल में लाया गया था। वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह खोज एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। कैंसर के इलाज में अब अगली बड़ी प्रगति टीका हो सकती है। इन्होंने संभावना व्यक्त की है कि अगले पांच वर्षों में और अधिक टीके आएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×