लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार ने पहले तो स्कूटी को टक्कर मारी। फिर स्कूटी को फ्लाईओवर पर लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना लखनऊ के शहीद पथ की है।जानकारी अनुसार कार तेज रफ्तार में थी, तभी उसने स्कूटी को टक्कर मार दी और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के कारण स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई। हालांकि, तब भी चालक ने गाड़ी रोकी नहीं और करीब आधे किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए लेकर गई।इस दौरान राहगीरों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक कार की गति बढ़ाता रहा और स्कूटी को घसीटता रहा। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें व्यस्त फ्लाईओवर पर कार स्कूटी को घसीटते हुए दिख रही है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।जानकारी अनुसार कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी प्रभात बालियान, राजित मिश्रा और कांस्टेबल शिवम चौधरी समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की, “कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।”डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है।लखनऊ में एक तेज रफ्तार हुंडई कार ने स्कूटी सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी,जिसके बाद स्कूटी कार के बोनट के निचले वाले हिस्से में फंस गई लेकिन मजाल है कि,कार सवार अपनी कार रोक दे और 1 किलाेमीटर तक घसीट कर अपने साथ ले गया।घटना लखनऊ के PGI के किसान पथ की बताई जा रही है। #Lucknow pic.twitter.com/PtlyMOrIaI— Satyam Mishra/सत्यम् मिश्र (@satyammlive) November 22, 2024