Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
हरिद्वार। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबर सामने आते रहती है। वही दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शंकराचार्य चौक के समीप फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरी। इस दौरान राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया।
साथ ही उन्होंने स्कार्पियो सवार लोगों की जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। अपनी जान जोखिम में डालकर कुछ लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चार लोगों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला, और उपचार किया अस्पताल पहुंचाया । देर रात तक एसडीएम अजय वीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल और समेत स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फ्लाईओवर से गुजर रही काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो 40 फीट ऊंचाई से सीधे नीचे गंगा में जा गिरी। .उसके अंदर लाइट जलती देख राहगीर स्कॉर्पियो सवारों की मदद के लिए आगे आए। गंगा में उतरकर चार लोगों को वाहन से बाहर निकाला। साथ ही इसकी सूचना पुलिस की दी गई जिस पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने स्कॉर्पियो से निकाले गए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। देर रात तक एसडीएम सदर अजय वीर सिंह की अगुवाई में सीओ सिटी जूही मनराल और इंस्पेक्टर कनखल भावना कैथोला के नेतृत्व में पुलिस और दमकल की टीम स्कॉर्पियो को बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगी रही। स्कॉर्पियो में सवार लोग कौन थे और कहां जा रहे थे, देर रात तक यह पता नहीं चल पाया था। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी सिर्फ इतना पता चल पाया है कि स्कॉर्पियो से चारों लोग मेरठ की ओर जा रहे थे।