जीआईसी लोधिया में द्वितीय सोपान स्काउट गाइड शिविर शुरू
Second sopan scout guide camp started in GIC Lodhia
अल्मोड़ा :: राइका लोधिया अल्मोड़ा में द्वितीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर हर्षोल्लास के साथ आरम्भ हुआ।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिविर संयोजक हरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्काउटिंग हमें अनुशासित रहकर जीवन जीने की कला सिखाती है और राष्ट्र को समर्पित सुयोग्य नागरिक बनाती है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न कौशलों को सीखकर एक स्काउट/ गाइड समाज और देश के प्रति विभिन्न कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन करते हैं।
इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह खड़ायत ने शिविर अवधि में दोने वाली विभिन्न गतिविधियों व क्रियाकलापों की संक्षिप्त जानकारी दी, और शिविर में सीखी गयी जानकारियों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
शिविर के प्रथम दिवस में शिविरार्थियों ने ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि का ज्ञान, प्रार्थना, झण्डा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धान्त, सिंहनाद विभिन्न प्रकार की तालियों आदि के बारे में सीखा।
इस शिविर में जीआईसी लोधिया, राउमावि रैंगल, राउमावि जूड़कफून और वीर चन्द्र सिंद्ध गढ़वाली ओपन ग्रुप के 52 स्काउट/गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं।
डा. प्रवेश चन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र फुलोरिया,सुनीता मेर, राजेश काण्डपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।