हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में कोकसर के पास चंद्रभागा नदी में सेल्फी लेने के दौरान एक 28 वर्षीय पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। राजस्थान के बाड़मेर निवासी निखिल कुमार वोथरा मंगलवार शाम को फुमंण नाला के पास सेल्फी ले रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गए।पुलिस और स्थानीय लोगों ने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन अंधेरे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह NDRF, SDRF, पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू टीमों ने मिलकर फिर से खोजबीन शुरू की।करीब 12 घंटे बाद निखिल का शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर नदी से बरामद हुआ, लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने पर्यटकों से नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है।