अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

रानीखेत में सीनियर पुरुष क्रिकेट जिला लीग शुरू, मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता उद्घाटन मैच

07:24 PM Mar 17, 2025 IST | editor1
Advertisement

उद्घाटन मैच में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 217 रनों से हराया

Advertisement

रानीखेत: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में सेना के नरसिंह मैदान में सोमवार से सीनियर पुरुष जिला लीग की शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्मोड़ा चैलेंजर को 217 रनों से पराजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस राहुल आनंद रहे।

Advertisement

मैच के दौरान मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज कपिल ने सर्वाधिक 80 रन जबकि अर्जुन धौनी ने नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली। अल्मोड़ा चैलेंजर की ओर से दीपक ने 3 तथा विकास और यमन ने 2-2 विकेट लिए।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा चैलेंजर की टीम मेहरा स्पोर्ट्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 17 ओवरों में 62 रन पर सिमट गई। मेहरा स्पोर्ट्स के राकेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ 5 विकेट चटकाए, वहीं गौरव ने भी हैट्रिक लेते हुए 3 विकेट लिए और विशाल ने 2 विकेट झटके।

Advertisement

मैच के अंपायर विजय आर्या और जितेंद्र बिष्ट रहे, जबकि हरप्रीत सिंह कंबोज ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, संजय मेहरा, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, जयंत रौतेला, दीपक मेहरा, उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित गोयल और राहुल नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एसोसिएशन के सचिव हर्ष गोयल ने जानकारी दी कि मंगलवार को रानीखेत क्लब और मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच मुकाबला होगा।

Advertisement
Tags :
Senior men's cricket district league starts in Ranikhet
Advertisement
Next Article