Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
पिथौरागढ़। प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार 14 जुलाई को जनपद के 10 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी, जिसके लिए जिलाधिकारी रीना जोशी ने परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए हैं। जनपद में 2830 परीक्षार्थी इस लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 2 सत्रों पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक तथा अपराह्न 2 से 4 बजे तक आयोजित होगी।
जनपद में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने को शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों, टीचरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए लिखित परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को परीक्षा अवधि के दौरान केंद्रों में धारा 144 लगाने तथा पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि सभी छात्र - छात्राओं को चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया जाये। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि परीक्षा से पूर्व पुस्तिकाओं व अन्य सामग्री प्राप्त कर कोषागार में रखने की व्यवस्था करें। साथ ही गोपनीय सामग्री सुरक्षित रूप से परीक्षा तिथि को संबंधित अधिकारी-मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध कराएं, इसके साथ ही आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
पिथौरागढ़ में बनाए 10 परीक्षा केंद्र
पिथौरागढ़। बैठक में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि हर्षित भट्ट ने भी परीक्षा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया किसी भी अभ्यर्थी को प्रथम सत्र की परीक्षा में 10 बजे बाद और दूसरे सत्र की परीक्षा में 2 बजे बाद केद्रों में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बताया कि पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय क्षेत्र में 10 परी केद्र हैं, जिसमें आदर्श गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी, बीएलएस कन्या इंटर कालेज ऐंचोली, जेबी मेमोरियल मानस अकादमी मानस विहार, केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, एलडबल्यूएस गर्ल्स इंटर कॉलेज भाटकोट, मिशन इंटर कॉलेज भटकोट, एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज पिथौरागढ़, एशियन अकादमी ऐंचोली, मलिकार्जुन स्कूल ऐंचोली व विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जाखनी शामिल हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल, सयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, सीओ परवेज अली आदि उपस्थित थे।