For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
दिल्ली में सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा  माचिस न देने पर 10 मिनट में मार डाला 2 लोगों को

दिल्ली में सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, माचिस न देने पर 10 मिनट में मार डाला 2 लोगों को

12:29 PM Apr 15, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक शख्स ने माचिस ना देने पर 10 मिनट के अंदर फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को जान से मार दिया। आरोपी ने उनके सिर पर वार किया। ये घटना 7 अप्रैल के रात की है। पुलिस ने सोमवार को डबल मर्डर के आरोपी बाबू को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement


पुलिस अधिकारी का कहना है कि 17 साल का किशोर रविंद्र ने वारदात के बारे में पुलिस को बताया था। रविंद्र परिवार सहित जहांगीरपुरी इलाके में रहता है। वह गुरुद्वारा नानक प्याऊ में हमेशा रात को लंगर खाने के लिए जाता है।

Advertisement

7 मार्च को बस न मिलने की वजह से वह घर जाने के वजह कृपाल आश्रम के पास फुटपाथ पर ही सो गया।

Advertisement


रात करीब 2:00 बजे आरोपी बाबू ने लात मार कर किशोर को जगाया और बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी। किशोर के मना करने पर आरोपी आगे बढ़ गया। इसके बाद ग्रुप में बैठे तीन-चार लोगों से भी उसने माचिस मांगी इस बीच वहां बैठे लोगों से उसका झगड़ा भी हो गया।

Advertisement

आरोपी झगड़े के बाद वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह फिर वापस आया और टाइल्स के टुकड़े से सतीश नाम के शख्स के सिर पर वार किया।


इसके बाद आरोपी न्यू पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड फुटपाथ की तरफ भाग गया। वहां उसने फुटपाथ पर सोए हुए एक शख्स से माचिस मांगी उसने मना किया तो उसने उसके सिर पर भी वार करके उसकी हत्या कर दी।


इसके बाद डर की वजह से किशोर वहां से अपने घर चला गया। पंजाब के एक श्रद्धालु ने कृपाल आश्रम के पास फुटपाथ पर खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घायल सतीश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उधर, मुखर्जी नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया। चूंकि दोनों घटना एक दूसरे से जुड़ी हुई थीं, इसलिए मॉडल टाउन थाने में एक ही एफआईआर दर्ज की गई।

क्राइम और फोरेंसिक टीमों ने दोनों घटनास्थलों से मौके पर जाकर सबूत जुटाए।
इसके साथ ही एसीपी रोहित गुप्ता की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं एसआई रवि कुमार की टीम ने जांच शुरू की गई।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की सहायता से आरोपी बाबू को मॉडल टाउन इलाके से हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Advertisement
Tags :