मीरापुर क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में ग्रामीणों ने पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचकर शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए और इसके बाद जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों की शिकायत पर लीड बैंक अधिकारी मुजफ्फरनगर से लोन के नाम रिश्वत लेने के आरोपों की जांच करने पहुंचे। मीरापुर क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के प्रबंधक विजय कुमार पर ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाकर उनकी शिकायत बैंक के उच्चाधिकारियों से की थी।
इन आरोपों की जांच के लिए बैंक अधिकारी सुरेंद्र सिंह को शाखा में भेजा गया। इस दौरान ग्रामीण भी बैंक गए और मैनेजर के साथ जमकर बहस की। इस दौरान ग्रामीण ने मैनेजर पर कई आरोप भी लगाए और बताया कि मैनेजर होम लोन, शिक्षा लोन, दुकान पर लोन करने के लिए ₹100000 पर ₹10000 वसूलते हैं तथा रुपए न देने पर लोन की फाइल कैंसिल भी कर देते हैं।
बताया जा रहा है कि बैंक में सफाई कर्मचारी को मैनेजर ने अपना एजेंट बनाया है तथा यह कर्मचारी लोगों के वाउचर पर धोखे से साइन कराकर उनके खातों से रूपये भी निकाल लेता है।
वहीं पर मौजूद एक ग्रामीण का कहना है कि उन्होंने भी ₹500000 का लोन पास करवाया था जिसमें केवल उन्हें ₹300000 दिए गए और उसे पर ₹30000 की रिश्वत भी मांगी गई थी रुपए न देने पर लोन के बाकी दो लाख रुपए नहीं दिए गए और उनका लोन अभी भी पेंडिंग है।
वही और ग्रामीणों ने भी इस बात को लेकर शिकायत की कि ₹200000 पर उनसे ₹20000 लिए गए हैं वही एक ग्रामीण ने दस लाख रूपये का होमलोन लेने के लिए बैंक में फाइल भेजी थी, जिसकी एवज में एक लाख रूपये की मांग बैंक मैनेजर के द्वारा की गई तथा रूपये न देने पर उसकी फाइल को पेंडिग में डाल दिया गया।
वही एक और ग्रामीण का कहना है कि उसने अपने कृषि कार्ड के ₹70000 बैंक में जमा करने गया था तो बैंक में मौजूद सफाई कर्मचारियों ने उसके खाते से फर्जी तरीके से रुपए निकाल लिए।
गांव में सार्वजनिक शौचालय पर मौजूद माहिला सुमन जब चैक के माध्यम से रूपये निकालने के लिए बैंक में गई, तो उससे मैनेजर ने अभद्रता करते हुए रूपये देने से मना कर दिया। बैंक मैनेजर विजय कुमार ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति से लोन के नाम पर कोई रिश्वत नहीं ली है जो लोग जबरदस्ती लोन करना चाहते थे वह लोग इन शिकायतों को हवा दे रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी है।
लीड बैंक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन लोगो को मैनेजर से शिकायत थी उनके प्रार्थना पत्र ले लिये गये हैं तथा बैंक मैनेजर द्वारा दिये गये लोन की फाइलो को चेक किया जा रहा है। जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी जायेगी।