Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में एएनएम के 471 पद रिक्त है। जिसके चलते अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग को रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने सितंबर माह में 391 पदों पर अभ्यर्थियों के सत्यापन की तिथि तय की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया, स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 2,298 पदों स्वीकृत है। इसमें 1,827 एएनएम कार्यरत है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 391 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
बोर्ड से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी करने बाद चयनित अभ्यर्थियों को खाली पदों पर तैनाती दी जाएगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया, एएनएम पदों पर 18 सितंबर से अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा, जो 30 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची विभाग को सौंपी जाएगी।