अभी अभी
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनियाजॉब अलर्ट
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
Advertisement

भाई-बहन बताने वाले जोड़े की कहानी में खून और आग का साया: तपोवन में मिली जली कार से उठा खौफनाक राज

02:33 PM Apr 07, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Oplus_131072
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब तपोवन-सुभाई मार्ग पर एक जली हुई कार से महिला का कंकाल बरामद हुआ। यह कार कर्नाटक नंबर की है, जो ज्योतिर्मठ के निकट भविष्य बदरी क्षेत्र के चाचड़ी गांव के पास मिली। कार की हालत बेहद खराब थी, लेकिन नंबर प्लेट से उसकी पहचान संभव हो सकी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान राख में एक मंगलसूत्र मिला, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव किसी महिला का है।

Advertisement

स्थानीय युवक सौरभ द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची टीम को कार में जला हुआ शव मिला। पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि एक युवक और युवती कुछ समय से पास के ढाक गांव में रह रहे थे और खुद को भाई-बहन बताकर इलाके में घूमते दिखाई देते थे। लोगों ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे तक दोनों को क्षेत्र में देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि कार उसी युवक-युवती की थी। दोनों घूमने के लिए इसी कार का इस्तेमाल करते थे।

Advertisement

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक जली हुई जैकेट भी मिली है, जिससे यह संदेह और गहराता है कि युवक कहीं पास की खाई में हो सकता है। पुलिस ने तलाशी के लिए ड्रोन की मदद भी ली है। वहीं, ऑनलाइन भुगतान से जुड़े दो मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनकी ट्रेसिंग की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने विशेष जांच टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस अधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है और युवक की तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Advertisement

इस रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है और अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि युवक-युवती की सच्चाई और इस घटना के पीछे की कहानी आखिर क्या है।

Advertisement
Advertisement