शर्मनाक! मछलियों से भरा ट्रक टकराया दीवार से, नहीं गया किसी का भी ध्यान ड्राइवर पर,आसपास के लोग लूटने लगे मछलियां
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के मुहाना थाना क्षेत्र के डफलीपुर से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक अनियंत्रित पिकअप वाहन तेज रफ्तार से आया और दीवार में टकरा गया। इस पिकअप में मछलियां भरी हुई थी।
जैसे ही मछलियों से भरा पिकअप दीवार से टकराया उसमें रखी हुई मछलियां गिर गई जिसके बाद आसपास खड़े लोग ड्राइवर को देखने के बजाय मछलियां लूटने में लग गए। इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार किया है।
इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अनियंत्रित पिकअप वाहन आता है और दीवार से टकराता है इसके बाद का नजारा देखकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। किसी ने यह नहीं देखने की कोशिश की की ड्राइवर जिंदा है या मर गया।
हालांकि वाहन चालक दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि उसे गंभीर छोटी भी आई है लेकिन किसी ने भी इंसानियत नहीं दिखाई।
इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है। जिसमें लोगों ने एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर को देखा तक नहीं और ना ही एक्सीडेंट के बाद उसे बचाने की कोशिश। उन्होंने ट्रक या वाहन में रखा सामान खुले आम लूट लिया। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए है।