For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शर्मनाक   बेटी जन्मने पर महिला से क्रूरता  पति ने स्क्रू ड्राइवर से किया हमला

शर्मनाक : बेटी जन्मने पर महिला से क्रूरता, पति ने स्क्रू ड्राइवर से किया हमला

01:04 PM Apr 14, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm
Advertisement

उत्तराखंड के काशीपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बेटी के जन्म पर एक महिला को हैवानियत का शिकार बनना पड़ा। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने स्क्रू ड्राइवर से उस पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की गर्दन, सिर और कान पर गहरी चोटें आई हैं और वह इस वक्त अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

Advertisement

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच के दायरे में अब परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका भी लाई जा रही है।

Advertisement

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले पहले से ही पांच लाख रुपये नकद और सोने की मांग कर चुके थे। बेटी के जन्म के बाद हालात और बिगड़ गए। महिला को न केवल ताने दिए गए, बल्कि उसके साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट भी की गई।

Advertisement

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने इस पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी है और उसका पति उसके बाल पकड़कर लगातार पीट रहा है। आसपास मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन आरोपी हाथ में स्क्रू ड्राइवर लेकर सबको धमका रहा होता है। महिला बुरी तरह घायल दिख रही है और बार-बार रहम की भीख मांग रही है, लेकिन आरोपी रुकने का नाम नहीं लेता।

पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को फोन कर यह कहकर बुलाया गया था कि वह ससुराल आकर अपना सामान ले जाए, लेकिन यह सिर्फ एक बहाना था। महिला के अनुसार, उसे और उसकी नवजात बेटी को जान से मारने की साजिश रची गई थी, ताकि तलाक के बाद ससुराल वालों को किसी तरह का खर्च वहन न करना पड़े।

फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement