अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

शान्तिपुरी में बाबा नीम करौली भक्तो ने राहगीरो को पिलाया मीठा जल

07:16 AM Jun 15, 2019 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

शान्तिपुरी। दिव्यपुरूष बाबा नीम करौली महाराज के वार्षिक समारोह के पूर्व दिवस पर में हरवर्ष की भॉति क्षेत्र शान्तिपुरी गेट में बाबा नीम करौली महाराज के भक्त रवि कार्की, चंदन कोरंगा व टीम के द्वारा श्रदापुर्वक राहगीरों को मीठा पानी (छबीला)पिलाया गया। वही ग्राम न01 विजेन्द्र कार्की की अगुवाई में बाबा नीमकरौली महाराज हैप्पी क्लब ने भी राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर पुण्य प्राप्त किया। इससे पूर्व आयोजनकर्ता रवि कार्की व टीम के द्वारा बाबा नीम करौली महाराज के चित्र पर पुष्प चढाकर व दीप प्रजव्विलित कर विधिविधान से पूजा अर्चना व आरती की गई। इस दौरान सभी ने क्षेत्र व गा्रमवासियों की सुख की कामना करते हुऐ बाबा नीमकरौली महाराज की जयजयकार की। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों आयोजनकर्ताओं ने शान्तिपुरी गेट में ट्रकों, बसो, मैजिक, मोटरसाईकिल, पैदल आदि सभी राहगीरों को सम्मान के साथ मीठा पानी पिलाया। आयोजनकर्ता रवि कार्की ने बताया कि बाबा नीम करौली महाराज सबके दुःख हर्ता है, श्रदा के साथ उनकी आराधना से सभी दुःख बीमारी दूर हो जाती है। कहा कि हर वर्ष की भॉति कैंची धाम के बाबा नीम करौली महाराज के वार्षिक आयोजन से पूर्व में उनके द्वारा श्रदा के साथ 14 जून को राहगीरों को पूरे दिन मीठा पानी छबीला पिलाया जाता है।
इस दौरान आयोजनकर्ता रवि कार्की, चंदन कोरंगा, ललित कोरंगा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नारायण कोरंगा, प्रदीप कार्की, ललित कोरंगा, विजेन्द्र कार्की, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement

शान्तिपुरी न01 में मीठा जल वितरित करते बाबा निमकरौली भक्त

Advertisement

Advertisement

शान्तिपुरी गेट में मीठा जल वितरित करते बाबा निमकरौली भक्त

Advertisement
Advertisement
Next Article