लखनऊ के कृष्णनगर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 15 साल की बच्ची ने अपनी मां को तीन महीने तक नींद की गोलियां खिलाकर उसे कमजोर कर दिया। बच्ची अपनी मां को रोजाना 3 से 4 नींद की गोलियां देती थी, ताकि मां सोती रहे और वह अपने दोस्त से फोन पर बातें कर सके।यह सारा खुलासा तब हुआ जब मां की तबीयत अचानक खराब होने लगी और परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए। जांच के दौरान यह पता चला कि मां को नींद की गोलियों की हैवी डोज दी जा रही थी। जब परिवार ने इस मामले की जांच शुरू की, तो बच्ची ने आखिरकार यह कबूल किया कि वह अपनी मां को जानबूझकर दवा दे रही थी, ताकि वह अपने दोस्त से बिना किसी रुकावट के बात कर सके।बच्ची ने पहले तो मां को मारने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में उसने मन बदल लिया और जहर के बजाय मां को नींद की गोलियां देना शुरू कर दिया। इसके अलावा, लड़की के पास से जहर की सीसी भी बरामद की गई, जिसे उसके दोस्त ने लाकर दिया था।बच्ची की मां ने कई बार उससे झगड़ा किया था क्योंकि वह अपनी बेटी के फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहती थी। इसके बाद, बच्ची ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने का फैसला किया था। लड़की के पिता बाहर काम करते थे, जिससे उसे घर में अकेले रहने का मौका मिला।जब इस घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को हुई, तो उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली और मां को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बताया कि मां को नींद की गोलियों की अत्यधिक डोज दी जा रही थी, जिसके बाद परिवार के लोग बच्ची पर शक करने लगे।लोकबंध अस्पताल वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर अर्चना सिंह ने बताया कि बच्ची की काउंसलिंग की गई और परिवार के लोगों को मदद दी गई। हालांकि, बच्ची के माता-पिता उसे रखने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद उसे शेल्टर होम में रखा गया।