भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा मे रहते है। बीते वर्ष हुए तलाक के बाद स्टार सिंगल रह रहे हैं।अब सोशल मीडिया पर शिखर धवन और अभिनेत्री हुमा कुरैशीकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के आने के बाद हर जगह यही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों स्टार्स ने शादी कर ली है।शिखर-हुमा ने कर ली शादीशिखर धवन( Shikhar Dhawan) ने हाल ही में क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। जिसके बाद वह रेस्ट मोड पर चले गए हैं। सोशल मीडिया पर कल से ही कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें शिखर धवन अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में शिखर धवन ने शेरवानी पहनी हुई है और वह हुमा को किस कर रहे हैं, वहीं हुमा गुलाबी शादी के लहंगे में दुल्हन की तरह सजी हुई है। इसके अलावा और भी तस्वीरें हैं जिन्हें एकबार देखने में लग रहा है कि दोनों की शादी हो गई है।वायरल तस्वीरों का सचइन वायरल तस्वीरों को सच बताते चले तो यह एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरें हैं जिसमें दोनों को शादी करते हुए दिखाया गया है। इन तस्वीरों में कोई भी सच नहीं है ये केवल फेक हैं। इन्हें डबल एक्सएल फिल्म से उठाया गया है, जिसमें हुमा और शिखर ने साथ में काम किया था। इस फिल्म में दोनों का एक डांस सीन भी था।