Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अभी तक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कई जिलों से काफी संख्या में नकलची पकड़े गए है। इसमें सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात तो यह है कि एक जगह पर टॉयलेट में एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई, तो वहीं एक दो जगहों पर ब्लूट्रूथ से चीटिंग करने हुए अभ्यर्थी पकड़े गए।
इस तरह यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक 185 से अधिक उम्मीदवार पकड़े जा चुके हैं। अभी तक तीन दिनों की परीक्षा में इस तरह के मामलों में यूपी पुलिस ने 29 एफआईआर दर्ज की है, वहीं 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में कानपुर से तीन, जौनपुर, झांसी, बलरामपुर से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही अन्य जिलों से भी पुलिस व एसटीएफ ऐसे लोगों की धर पकड़ कर रही है।
वही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मथुरा से भी एक हैरतंगेज मामले सामने आया है यहां एक सेंटर पर एक छात्रा टॉयलेट मे मोबाइल पर गूगल से आंसर ढूंढ़ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला मथुरा के आरसीए परीक्षा केंद्र का है। यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दे रही एक छात्रा टॉयलट का बहाना करके बाहर चली गई। काफी देर तक न लौटने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। उसके लौटने पर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह टॉयलेट में जाकर गूगल पर सवालों के आंसर तलाश रही थी। बाद में उसे गोविंदनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की ओर से 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां होनी हैं। इसके लिए कई चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षाएं दो पालियों में हो रही हैं पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक चलती है, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होती है। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 50 लाख आवेदन आए थे लेकिन अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 30 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।