अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पुलिस भर्ती परीक्षा में हैरान करने वाले मामले, टॉयलेट में छात्रा का गजब का कारनामा

06:31 PM Aug 27, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

अभी तक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कई जिलों से काफी संख्‍या में नकलची पकड़े गए है। इसमें सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात तो यह है कि एक जगह पर टॉयलेट में एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई, तो वहीं एक दो जगहों पर ब्‍लूट्रूथ से चीटिंग करने हुए अभ्‍यर्थी पकड़े गए।

Advertisement

Advertisement

इस तरह यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक 185 से अधिक उम्‍मीदवार पकड़े जा चुके हैं। अभी तक तीन दिनों की परीक्षा में इस तरह के मामलों में यूपी पुलिस ने 29 एफआईआर दर्ज की है, वहीं 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में कानपुर से तीन, जौनपुर, झांसी, बलरामपुर से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही अन्‍य जिलों से भी पुलिस व एसटीएफ ऐसे लोगों की धर पकड़ कर रही है।

Advertisement

Advertisement

वही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मथुरा से भी एक हैरतंगेज मामले सामने आया है यहां एक सेंटर पर एक छात्रा टॉयलेट मे मोबाइल पर गूगल से आंसर ढूंढ़ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला मथुरा के आरसीए परीक्षा केंद्र का है। यहां यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की परीक्षा दे रही एक छात्रा टॉयलट का बहाना करके बाहर चली गई। काफी देर तक न लौटने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। उसके लौटने पर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह टॉयलेट में जाकर गूगल पर सवालों के आंसर तलाश रही थी। बाद में उसे गोविंदनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की ओर से 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्‍टेबल की भर्तियां होनी हैं। इसके लिए कई चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षाएं दो पालियों में हो रही हैं पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक चलती है, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होती है। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 50 लाख आवेदन आए थे लेकिन अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 30 फीसदी अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article