अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा में शिक्षकों की कमी होगी दूर, इस सत्र के लिए 316 शिक्षकों की व्यवस्था करेगा जिला प्रशासन, इस तरह रहेगी व्यवस्था

04:46 PM Nov 14, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Advertisement

खनन न्यास से विद्यालयों में शिक्षकों की जाएगी अस्थाई व्यवस्था, खनन न्यास समिति में पास हुआ प्रस्ताव, जनपदभर में 316 शिक्षकों को रखा जाएगा।

अल्मोड़ा: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनन न्यास फाउंडेशन की बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से जनपद के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर कर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए खनन न्यास से स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की अस्थाई व्यवस्था करना है।

Advertisement


जिलाधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था चालू वित्तीय वर्ष के लिए किए जाने का प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत जिन स्कूलों में प्रवक्ता एवं एलटी के पद रिक्त हैं वहां शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को खनन न्यास से धनराशि दी जाएगी।

Advertisement


इसके तहत विद्यालय प्रबंधन समिति अपने स्तर पर प्रवक्ता को 14 हजार रूपये, एलटी को 12 हजार रुपए तथा प्राथमिक शिक्षक को 9 हजार प्रतिमाह के हिसाब से स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करेगी। इसके तहत 220 प्रवक्ता एवं 96 एलटी शिक्षकों समेत कुल 316 शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में इस व्यवस्था के लिए लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है।


उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहुत से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है। इस व्यवस्था का उद्देश्य है कि अस्थाई तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर इसका सकारात्मक प्रभाव हो। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के इस अभिनव प्रस्ताव पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई।
इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग के लिए भी विभिन्न कार्यों हेतु धनराशि स्वीकृत हुई साथ ही जिला पंचायत के लिए कूड़ा उठान हेतु भी न्यास से धनराशि स्वीकृत की गई।


बैठक मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला खनिज एवं भूतत्व अधिकारी राहुल रावत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
shortage of teachers in Almora
Advertisement
Next Article