Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा: पहाड़ छोड़ मैदानों में ही नौकरी होने की धारणा बनाने और इसके लिए घर छोड़ बाहर जाने की मृगमरिचिका को आरजे पहाड़ी फिल्म्स के हिट भुला पहाड़ ने आईन दिखाया है।
अपने ठोस कथानक पृष्ठभूमि के चलते इस वीडियों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 4 हजार से अधिक लोगों ने इस पर अपनी रील बनाई है।इसी से इस पहाड़ी वीडियों सांग्स की लोक प्रियता का पता चलता है।
वीडियो सांग में अमित भट्ट, अनामिका टम्टा, राहुल शर्मा और दीक्षा तोम्क्याल ने शानदार अभिनय किया है। जबकि कथानक में शेखर पांडे और उमापत पांडे की भूमिका भी कथानक को कसने का काम करती है।
आरजे पहाड़ी फिल्म के संस्थापक दुगालखोला निवासी राजेश जोशी ने इस वीडियो एलबम को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि यह उनका पांचवा सॉंग है। इससे पहले हिट धना हल्द्वानी, तुमड़ी जैसी ,बगैड़ का बैर, फौज का सिपाही भी यूट्यूब पर खासी लोकप्रियता पा चुका है। उन्होंने बताया कि इस पहाड़ी वीडियो की डीओपी सुशी ने तैयार की है तो कोरियोग्राफर की भूमिका मार्क मोबारक ने तैयार किया है।
राजेश ने बताया कि फलसीमा के पास गांव में इसकी शूटिंग की गई है। और इसमें पलायन से खाली होते पहाड़ों की समस्या को उठाने के साथ ही गांव में रोजगार शुरू करने की पहल को दिखाने की कोशिश की गयी है और अब तक यह कोशिश लोकप्रियता के पैमाने पर सफल दिख रही है। राजेश का यह वीडियो सॉंग इस यहां देखा जा सकता है।