For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
रात को फोन देख रही थी बहन तभी भाई ने डांट कर छीन लिया मोबाइल कुछ देर बाद का मंजर देखकर चीख पड़ा परिवार

रात को फोन देख रही थी बहन तभी भाई ने डांट कर छीन लिया मोबाइल कुछ देर बाद का मंजर देखकर चीख पड़ा परिवार

06:54 PM Jun 11, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में मिसलगढ़ी में बीती रात किशोरी ने पंखे के हुक में चुनरी के फंदे से लटककर जान दे दी। परिवार ऊपर छत पर सो रहा था बड़ी बहन नीचे पानी पीने आई तो छोटी बहन को कमरे में पंखे से लटके हुए देखा। परिजन किशोरी को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल लेकर जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।

Advertisement


सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से मीमो आने पर जानकारी मिली कि बीती देर रात मिसलगढ़ी स्थित सांई लाली स्कूल के पास स्व. मुकेश कुमार का परिवार एम एस यादव के मकान में किराए पर रहते हैं।

Advertisement

मुकेश कुमार के मरने के बाद परिवार को पालने की जिम्मेदारी मुकेश कुमार की पत्नी पर आ गई। मुकेश कुमार के तीन बच्चों में एक बेटा दीपक, बेटी कशिश व खुशी हैं। सबसे छोटी बेटी खुशी ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करके ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके आकाशनगर में एक ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी।


खुशी की मां अपने पति की छह साल पूर्व मृत्यु के बाद लोगों के घरों में काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है।

Advertisement


खुशी के रिश्तेदार ने बताया कि बीती रात तीनों भाई बहन अपनी मां के साथ छत पर सो रहे थे। मगर खुशी मोबाइल देख रही थी तभी बड़े भाई दीपक ने उसे डांट दिया और मोबाइल छीन लिया।

इसके बाद खुशी कमरे में नीचे चली गई। लगभग 11:30 बजे खुशी की बड़ी बहन कशिश पानी पीने के लिए नीचे आई से देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है। उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया मगर दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपनी मां व भाई को आवाज दी।


तीनों ने मिलकर कमरे के दरवाजे को किसी तरह से खोला तो देखा कि खुशी ने चुनरी का फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तीनों ने मिलकर खुशी को हुक से नीचे उतारा और जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और खुशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। खुशी का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Advertisement
Tags :