For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर ने दिखाया कमाल  उपभोक्ता को भेजा 46 लाख रुपये से ज्यादा का बिल

हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर ने दिखाया कमाल, उपभोक्ता को भेजा 46 लाख रुपये से ज्यादा का बिल

07:04 PM Apr 11, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm
Advertisement

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक उपभोक्ता को महज एक महीने के भीतर 46 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया गया। यह अजीबोगरीब मामला हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 43 स्थित अरावली वाटिका क्षेत्र का है, जहां रहने वाले हंसा दत्त जोशी के घर हाल ही में ऊर्जा निगम द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया गया था।

Advertisement

हंसा दत्त जोशी के अनुसार, ऊर्जा निगम की टीम करीब एक माह पहले उनके घर आई थी और पुराने मीटर को हटाकर नया स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किया गया था। लेकिन जब दो दिन पहले उन्होंने ऑनलाइन बिल देखा, तो उनके होश उड़ गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि नया मीटर लगवाने के महज कुछ ही दिनों बाद उनका बिल लाखों में आ सकता है। बिल में जो रकम दर्शाई गई थी, वह थी 46 लाख 60 हजार रुपये से अधिक।

Advertisement

उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत ऊर्जा निगम के ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय में की, जहां से उन्हें हीरानगर स्थित मुख्य कार्यालय भेजा गया। यहां अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि 24 मार्च को जोशी के घर पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाया गया था, लेकिन पुराने मीटर की एलईडी खराब थी जिससे रीडिंग में गड़बड़ी हुई और बिल गलत तरीके से जनरेट हो गया।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी गई है। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो मीटर इंस्टॉल करने वाली एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता के मीटर की दोबारा जांच कराई गई है, जिसमें वास्तविक खपत का बिल केवल ₹400 निकला है। जोशी से कहा गया है कि वे केवल वही न्यूनतम बिल भरें।

इस घटना ने एक बार फिर स्मार्ट मीटर प्रणाली की कार्यप्रणाली और उसमें संभावित तकनीकी खामियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि ऊर्जा निगम की त्वरित कार्रवाई से उपभोक्ता को राहत मिली है, लेकिन ऐसे मामलों से आम जनता में भ्रम और चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।

Advertisement
×