अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Someshwar news:: कलेत‌ वन पंचायती वन में आग बुझाने दिन भर जूझते रहे फायर फाइटर्स

09:40 AM Mar 28, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

सोमेश्वर :: ताकुला ब्लाक के राजस्व ग्राम कलेत के वन पंचायत में गुरुवार को अज्ञात कारणों से सुबह करीब 11 बजे आग लग गयी ।
आग की सूचना मिलने पर हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता व फायर फाइटर्स और वन विभाग की टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत की गयी। फायर फाइटर्स द्वारा आग की सूचना फायर ऐप के माध्यम से कंट्रोल रूम में दी गयी।
कुछ जगहों पर करीब 5 बजे तक आग को काबू किया गया । परन्तु तेज हवा से आग दूसरी जगह से फिर फैल गयी। देखते हि देखते आग आबादी क्षेत्र तक आ पहुंची गयी। आग का विकराल रूप देख तत्पश्चात फायर फाइटर्स के द्वारा आग सूचना शाम 7 बजे 112 कॉल किया गया पर संपर्क नहीं हुआ और कॉल कट जा रही थी, फायर फाइटरों ने इसकी सूचना हंस फाउंडेशन की टीम को दिया और आग की स्थति के बारे मे जानकारी दी ।
हंस फाउंडेशन की टीम ने आग की सूचना को गंभीरता से लेते हुये 112 में फोन कर आग के बारे मे बताया और राहत टीम को भेजने के लिए कहा तथा इसके बाद फायर स्टेशन अल्मोड़ा से टीम को सोमेश्वर भेजा गया । रात में फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम ने मौके पर पहुंच कर हंस फायर फाइटर, हंस फाउंडेशन की टीम के साथ आग को बुझाया। आग बुझाने में फायर स्टेशन अल्मोड़ा के फायर मैन किशन सिंह, हरी अधिकारी, रवी आर्या , मनीषा , निकिता, कल्पना,हंस फाउंडेशन के कैलाश भेटारी, ब्लॉक समन्वयक अनीता कनवाल, वन सरपंच बसंती भंडारी,फायर फाइटर दया देवी,पूनमा देवी,पुष्पा देवी,दीपा देवी ,रमेश सिंह,सुरेश सिंह वन दरोगा शंकर बिष्ट , दीपक चुड़वाल ,अमित कुमार,दिलीप नेगी,प्रताप गिरी, नवीन , हरिश गिरी, हेम गिरी, गोविंद राम, बिशन सिंह, मनोज गिरी, गिरीश सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement