Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
टिहरी जिले के कीर्तिनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हाल ही में ही एक शख्स ने ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे के समीप अपना नया खोखा (दुकान) तैयार किया था। उस दुकान का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन जैसे ही शख्स उद्घाटन करने पहुंचा तो उसका खोखा ही गायब मिला। शख्स को पता चला कि चोर सामान समेत ही पूरी दुकान को उड़ा ले गए हैं। जिस पर व्यक्ति शिकायत लेकर कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचा।
अब मामले में कीर्तिनगर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
टिहरी के चौरास के मैणों गांव निवासी सुरेंद्र सिंह जयाड़ा पुत्र कलम सिंह जयाड़ा ने कीर्तिनगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें सुरेंद्र सिंह जयाड़ा ने बताया है कि उन्होंने नगर पंचायत कीर्तिनगर की भूमि में खोखा लगाने की परमिशन लेकर सारे दस्तावेजों के साथ बदरीनाथ हाईवे (NH 58) पर ब्लॉक रोड मोड के पास एक टिनशेड यानि खोखा खोला था।
उन्होंने बताया कि वह खोखे में होटल संचालन के लिए सारा सामान भर चुके थे। होटल से संबंधित सामान के साथ नकदी भी रखी हुई थी. जिसमें फ्रिज, क्रॉकरी, गैस, गैस चूल्हा भी रखा हुआ था. आज दुकान का विधिवत उद्घाटन किया जाना था। जैसे ही आज सुबह वो होटल का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां से पूरा खोखा ही गायब था। इस संबंध में उन्होंने कीर्तिनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं, मामले में कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा का कहना है कि इस संबंध में एक शिकायत मिली है। जिस पर अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। मामले में जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।