अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

"बेटा, लौट आओ... मम्मी-पापा इंतजार कर रहे हैं!" – लापता छात्र की तलाश में पुलिस, परिजन की बढ़ती बेचैनी

02:33 PM Mar 22, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

Advertisement

हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र से डीपीएस स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र यथार्थ मिश्रा के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है। दो दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर लिया है और खोजबीन तेज कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को जबरदस्ती बंधक बनाया गया हो सकता है, क्योंकि उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई हालत में मिली थीं, जबकि उसका बैग पूरी तरह गायब था।

Advertisement

यथार्थ बृहस्पतिवार की सुबह अपनी स्कूटी से परीक्षा देने स्कूल गया था, लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता सताने लगी। देर रात करीब 11 बजे घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई हालत में मिलीं, जिससे परिवार और पुलिस दोनों चौंक गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

Advertisement

यथार्थ की तलाश के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। खोजी कुत्ता पहले रामपुर रोड से अर्जुनपुर की ओर करीब ढाई किलोमीटर तक गया और फिर जंगल में इतनी ही दूरी तक पहुंचा, लेकिन दोनों जगहों पर तलाशी के बावजूद कुछ खास हाथ नहीं लगा। इसके अलावा, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यथार्थ के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी निगरानी कर रही है। हालांकि, उसके पास मोबाइल फोन नहीं था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।

इस घटना के बाद से यथार्थ के माता-पिता बेहद परेशान हैं और उन्होंने भावुक अपील की है। पिता योगेश मिश्रा और मां सीमा मिश्रा ने कहा, "बेटा, अगर हमसे कोई गलती हुई है, तो हमें माफ कर दो। जहां भी हो, सुरक्षित घर लौट आओ। हम तुमसे कुछ नहीं कहेंगे। मम्मी-पापा तुम्हारा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

यथार्थ के लापता होने से न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार लगातार परिवार को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द उसे सुरक्षित वापस लाया जा सके।

Advertisement
Advertisement