For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कैंचीधाम स्थापना दिवस मेले में सड़कों पर वाहन प्रतिबंध  शटल सेवा की सुविधा और प्लास्टिक मुक्त आयोजन की खास तैयारियां  देखिए

कैंचीधाम स्थापना दिवस मेले में सड़कों पर वाहन प्रतिबंध, शटल सेवा की सुविधा और प्लास्टिक मुक्त आयोजन की खास तैयारियां, देखिए

07:26 PM Jun 09, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

कैंचीधाम स्थापना दिवस की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है जिलाधिकारी वंदना ने मंदिर समिति और अधिकारियों के साथ बैठक करके मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की बात कही उन्होंने बताया कि मेले को पूरी शांति और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए हर जिम्मेदारी तय की गई है और सभी अधिकारी समय पर अपना काम पूरा करें।

Advertisement

श्रद्धालु अब शटल सेवा के जरिए मुख्य सड़क मार्ग से ही कैंचीधाम पहुंचेंगे इस बार सारे छोटे रास्ते बंद रहेंगे ताकि भीड़ ज्यादा न हो और सुरक्षा में कोई कमी न रहे नैनीताल भीमताल भवाली और हल्द्वानी से नियमित शटल सेवा चलेगी बुजुर्ग बीमार और दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त वाहन भी लगाए जाएंगे जो सीधे मंदिर के गेट तक पहुंचाएंगे।

Advertisement

सड़क मार्ग पर कोई भंडारा फूड वैन या ठेले नहीं लगेंगे जिससे ट्रैफिक में रुकावट न आए वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी ठीक से की गई है भवाली से आगे दोपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे श्रद्धालुओं को शटल सेवा का उपयोग करना होगा ताकि सभी आसानी से और सुरक्षित पहुंच सकें।

Advertisement

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को साफ-सफाई पेयजल बिजली और शौचालय की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि मेले में कोई परेशानी न हो नदी किनारे भी सफाई और सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे इसके साथ ही निर्माणाधीन रास्तों और नहर कवरिंग का काम जल्दी पूरा करने को कहा गया।

कैंचीधाम मेला पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा इस बात पर खास ध्यान दिया जाएगा और शटल वाहनों में कूड़ादान लगाए जाएंगे ताकि सफाई बनी रहे इस दौरान सुरक्षा के लिए पीआरडी जवान भी तैनात किए जाएंगे और सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि छोटे रास्ते बंद रहेंगे जिससे श्रद्धालुओं की कतारें सुव्यवस्थित चलें और भीड़ नियंत्रण में रहे दोपहिया वाहन भवाली तक ही पार्क किए जाएंगे वहां से शटल सेवा मंदिर तक चलेगी इस तरह श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकेंगे।

यह सब व्यवस्थाएं 12 जून तक पूरी कर ली जाएंगी ताकि 15 जून को होने वाला मेला बिना किसी परेशानी के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके इस दौरान सभी विभाग पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं ताकि हर भक्त की यात्रा सुखद और यादगार बनी रहे।

Advertisement