तिरुपति के विष्णु निवासम में वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई इस दौरान 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे।यह घटना उस समय हुई जब भक्त दर्शन के लिए टिकट लेने के लिए होड़ मचा रहे थी।इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें में नजर आ रहा है कि मंदिर में भगदड़ कैसे धक्का-मुक्की मच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बीच पुलिस भक्तों को निकलने की कोशिश कर रही है, लेकिन भक्त आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू हो रहे 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए तिरुपति गए हुए थे। भारी भीड़ और अव्यवस्था के बीच यह हादसा हुआ।घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देते और घायलों को एंबुलेंस में ले जाते दिख रहे हैं।Tirupati stampede | TTD (Tirumala Tirupati Devasthanams) Executive Officer Shyamala Rao says, " Death toll increased to 6 and 40 pilgrims injured in the incident. An investigation will be done" pic.twitter.com/qaD92xyuZb— ANI (@ANI) January 8, 2025मृतकों में शामिल मल्लिका के पति ने एएनआई से कहा, 'जब मेरी पत्नी और अन्य लोग टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी भगदड़ मच गई. इसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई' मैंने अपने रिश्तेदारों को सूचना दे दी है, वे आ रहे हैं।'आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के उपचार के लिए तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. https://twitter.com/ANI/status/1877032963084267986मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, 'मुख्यमंत्री ने जिला और टीटीडी अधिकारियों से नियमित जानकारी ली है और घायलों के उपचार की स्थिति का जायजा लिया है।