हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम डालाकोट गोलज्यू मंदिर में मनाएंगे राज्य आंदोलनकारी

अल्मोड़ा:: राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम डालाकोट गोलज्यू मंदिर में मनाएंगे राज्य आंदोलनकारी

08:54 PM Nov 06, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: State Foundation Day programs will be celebrated by state agitators at Dalakot Golju temple

Advertisement

अल्मोड़ा:: राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला ने बताया कि इस बार राज्य आंदोलनकारी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस श्री गोलज्यू मंदिर डालाकोट में मनायेंगे ।

Advertisement


अल्मोड़ा से 35 किलोमीटर दूर डालाकोट गांव में राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जहां एक ओर डालाकोट गांव तथा आस पास के गांव गिरचोला,पेटशाल,चनोली में ही 50 से अधिक चिन्हित राज्य आंदोलनकारी हैं वहीं राज्य बनने के बाद राजनैतिक कारणों से इस क्षेत्र की जो घोर उपेक्षा हुई है उससे अन्य क्षेत्रों से आने वाले राज्य आंदोलनकारी रूबरू हो सकेंगे तथा राज्य बनने के बाद उत्तराखंड के विकास की क्या दिशा रही है परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों की क्या दशा हुई है उस पर चर्चा कर सकेंगे।

Advertisement


विज्ञप्ति में बताया गया है कि 9 नवंबर को ही मंदिर प्रांगण में एक भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से खीर प्रसाद के रूप में परोसी जायेगी इसलिए इस आयोजन में सभी आम लोगों को भी इस विज्ञप्ति के माध्यम से आमंत्रित करते हुए प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गयी है।

Advertisement

Advertisement