Almora: State Foundation Day programs will be celebrated by state agitators at Dalakot Golju temple अल्मोड़ा:: राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला ने बताया कि इस बार राज्य आंदोलनकारी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस श्री गोलज्यू मंदिर डालाकोट में मनायेंगे ।अल्मोड़ा से 35 किलोमीटर दूर डालाकोट गांव में राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जहां एक ओर डालाकोट गांव तथा आस पास के गांव गिरचोला,पेटशाल,चनोली में ही 50 से अधिक चिन्हित राज्य आंदोलनकारी हैं वहीं राज्य बनने के बाद राजनैतिक कारणों से इस क्षेत्र की जो घोर उपेक्षा हुई है उससे अन्य क्षेत्रों से आने वाले राज्य आंदोलनकारी रूबरू हो सकेंगे तथा राज्य बनने के बाद उत्तराखंड के विकास की क्या दिशा रही है परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों की क्या दशा हुई है उस पर चर्चा कर सकेंगे।विज्ञप्ति में बताया गया है कि 9 नवंबर को ही मंदिर प्रांगण में एक भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से खीर प्रसाद के रूप में परोसी जायेगी इसलिए इस आयोजन में सभी आम लोगों को भी इस विज्ञप्ति के माध्यम से आमंत्रित करते हुए प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गयी है।