फ्लाइट में बम की झूठी सूचना देने के खिलाफ सख्त एक्शन, सरकार ने दस सोशल मीडिया हैंडल्स को किया ब्लॉक
भारत में इस हफ्ते विमानों में बम होने की झूठी धमकियां मिली थी। जिस पर साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 10 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि साइबर, एविएशन सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम द्वारा इन हैंडल्स का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद इन अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया।
आपको बता दें कि सोमवार से अब तक लगभग 10 सोशल मीडिया हैंडल्स, जिनमें से अधिकांश 'X' प्लेटफॉर्म पर थे, उन्हें या तो सस्पेंड या फिर ब्लॉक कर दिया गया है। इन धमकियों ने भारत के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रभावित कर दिया था।
एजेंसियों ने इन फर्जी धमकियों में इस्तेमाल किए गए कुछ कॉमन शब्द पाए थे जिसमें 'बम', 'हर जगह खून बहेगा', 'विस्फोटक उपकरण', 'यह मजाक नहीं है', 'तुम सब मर जाओगे', और 'बम रखवा दिया है' शामिल है।
सूत्रों की मानें तो ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अब साइबर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रख रहीं है। ताकि डार्क वेब पर इन धमकियों के लिंक या ट्रेंड्स का पता लगाया जा सके। इसके अलावा, धमकी देने वाले हैंडल्स के ईमेल और लोकेशन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शक है कि इनमे से कुछ विदेशों से संचालित हो सकते हैं।
गौरतलब है कि सोमवार से इन धमकियों का सिलसिला शुरू हुआ था। भारत की दो दर्जन से अधिक विमान सेवाएं इन सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फर्जी धमकियों से प्रभावित हुई थी। हालांकि, जांच में सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन इससे सैकड़ों यात्रियों और विमान चालक दल को असुविधा का सामना करना पड़ा।
वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के एक 17 साल के नाबालिग लड़के को 14 अक्टूबर को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन उड़ानों को निशाना बनाने वाली फर्जी धमकियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।