Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हुआ तेज
Advertisement
अल्मोड़ा: छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित नहीं होने से आक्रोशित छात्रों का सोमवार को चौघानपाटा में हुजुम उमड़ पड़ा।
इस हो हल्ले के बीच छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी और टाइगर ग्रुप से अध्यक्ष पद के दावेदार दीपक लोहनी ने पुलिस व प्रशासन के भारी बल के सामने ही ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। राहुल को लोगों और पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन इस घटना में दीपक झुलस गया।
अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया इसके बाद घंटों तक छात्रों का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। छात्रों के उग्र प्रदर्शन के आगे पुलिस और प्रशासन की टीम बेबस नजर आई। यहां तक की आत्मदाह के प्रयास करने वाले छात्र नेताओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह असफल रही। जिसका नजीता रहा कि छात्रसंघ दावेदार काफी हद तक जल गया।
जिसका बाद में जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया। यहा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मालूम हो लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्र नेता आंदोलनरत हैं।
जबकि शनिवार को एनएसयूआइ से अध्यक्ष पद के दावेदार अमित बिष्ट ने शीघ्र चुनाव तिथि घोषित नहीं होने पर सोमवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के समीप आत्मदाह की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस लगातार उसे ट्रेक कर उस पर नजर रखे थी।
सोमवार को सुबह से ही चौघानपाटा में पुलिस के आलाधिकारी और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 12 बजे से पहले ही विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र नेता चौघानपाटा में एकत्र होने लगे। लेकिन मौजूद अधिकारी छात्रों का रूख नहीं भांप सके। प्रशाासन और पुलिस के सामने ही दीपक ने छात्रों ने अपने पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए आनन-फानन में छात्रनेता दीपक लोहनी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बताया जा रहा है कि वह 16 से 20 प्रतिशत तक झुलस गया है। घटना के बाद की छात्र नेता पुराने छात्रसंघ पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और झुलसे छात्र दीपक के हाल चाल जाना। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप जंगपांगी भी अस्पताल पहुंचे।