Mahakumbh Stampede: कई श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले खुद गंवा बैठे अपनी जान, महाकुंभ भगदड़ में सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की मौत
प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में राज्य के अलग-अलग जिलों के करीब 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गाजीपुर जिले के रहने वाले एक पुलिस जवान की भी इस हादसे में मौत हो गई है। पुलिस जवान उस वक्त हादसे का शिकार हुआ जब वह घटना के दौरान फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे।
बताया जा रहा है गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के बसुखा निवासी अंजनी कुमार राय प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में फंसे श्रद्धालुओं को वह बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए थे। अंजनी कुमार राय की तैनाती महाकुंभ नगर में की गई थी। इससे पहले वह बहराइच पुलिस लाइन में तैनात थे।
राज्य के 19 लोगों की मौत
यूपी पुलिस के कई थानों में थाना प्रभारी रह चुके अंजनी कुमार राय की भगदड़ में मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। कुंभ में हुई इस घटना में राज्य के अलग-अलग जिलों के करीब 19 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जिसमें चार कर्नाटक और एक गुजरात, एक असम का श्रद्धालु बताया जा रहा है।
श्रद्धालुओं को निकाले में हुई मौत
महाकुंभ मेला प्रशासन ने यह भी बताया कि भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ है जिसकी वजह से बैरिकेट्स टूट गए थे और जमीन पर सो रहे लोगों को भीड़ ने कुचल दिया वही अंजनी कुमार राय फंसे हुए लोगों को सकुशल निकालने की कोशिश कर रहे थे।
सीएम योगी ने किया ये ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाता है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि भारी भीड़ के कारण हादसा हुआ। हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। मेला प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें।