अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

सब इंस्पेक्टर ने छुट्टी के लिए लिखी एप्लीकेशन लेकिन स्पेलिंग में निकली इतनी गलती, की हो गई अरेस्ट

04:53 PM Mar 20, 2025 IST | uttranews desk
featuredImage featuredImage
Advertisement

राजस्थान के झुंझुनू में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) ने एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एसआई ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनकी अर्जी ने सभी अधिकारियों को चिंता में डाल दिया।

Advertisement


एसआई मोनिका ने 2021 एसआई भर्ती परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल की थी। हिंदी के पेपर में उनके 200 में से 184 अंक आए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने छुट्टी की अर्जी में अपने पद नाम की सही स्पेलिंग नहीं लिखी जिसकी वजह से अधिकारियों में संदेह पैदा हुआ।

Advertisement


एसओजी की जांच में पता चला कि मोनिका ने 15 सितंबर 2021 को अजमेर केंद्र पर परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी की थी। बताया जा रहा है इसके लिए उन्होंने 15 लाख रुपए दिए थे मोनिका ने हिंदी में 200 में से 184 सामान्य ज्ञान में 200 में 161 अंक हासिल किए थे।

Advertisement


लिखित परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन के बावजूद मोनिका ने साक्षात्कार में केवल 15 अंक हासिल किए। एसओजी के अनुसार, मोनिका ने धोखाधड़ी के लिए 15 लाख रुपए देने की बात भी कबूल की। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement


बताया जा रहा है कि मोनिका ने 5 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक मेडिकल छुट्टी ली थी लेकिन उन्होंने कोई एप्लीकेशन नहीं दी थी जिसके बाद उन्होंने 11 नवंबर 2024 को पुलिस लाइन झुंझुनू में एक हस्तलिखित हिंदी एप्लीकेशन जमा करवाई जिसमें उनकी बुनियादी साक्षरता में कमी दिखाई दी। 20 लाइन के आवेदन में 'मैं', 'इंस्पेक्टर', 'प्रशिक्षु', 'दस्तावेज' और यहां तक ​​कि 'झुंझुनू' जैसे बुनियादी शब्दों सहित स्पेलिंग की गलतियों से भरा हुआ था।


बताया जा रहा है कि जब मोनिका ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया तो वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी लिखावट स्पेलिंग को देखा। इसके बाद उन्हें मोनिका पर शक हुआ। जब जांच हुई तो पता चला कि मोनिका ने परीक्षा में धोखाधड़ी की इसके बाद एसओजी ने मोनिका को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले की जांच चल रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस धोखाधड़ी में और लोग भी शामिल थे। मोनिका से पूछताछ की जा रही है जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Advertisement
Tags :
CheatingViral news
Advertisement