For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

जीआईसी धनियाकोट में संस्कृत प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मानित किया

03:07 PM Sep 30, 2023 IST | editor1
जीआईसी धनियाकोट में संस्कृत प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मानित किया
Advertisement
Advertisement

Successful students honored in Sanskrit competition at GIC Dhaniyakot

नैनीताल/बेतालघाट- उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में नाटक में जीआईसी धनियाकोट के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement


रा.इ.का. बेतालघाट में आयोजित -विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था।
संस्कृत नाटकम प्रतियोगिता में रा.इ.का. धनियाकोट के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
बीते दिवस विद्यालय में प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शशि प्रकाश यादव ने खण्ड कार्यालय से मिली नकद धनराशि व प्रमाण पत्र देकर छात्रों को सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को तैयार करने के लिए व प्रतिभाग कराने के लिए संस्कृत प्रवक्ता दुर्गादत्त गुणवन्त व हिन्दी प्रवक्ता विनोद जायसवाल का भी धन्यवाद किया। विजयी बच्चे अगले माह 11 व 12 अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में फिर अपना भाग्य आजमायेंगे।
इस अवसर पर मनोष पंत, डीके पाठक आशा उपाध्याय , मोहन भट्ट, नीलिमा, पुष्पा पाण्डे पूनम जोशी, सीमा तिवाड़ी, बीना महतोलिया आदि अध्यापकों ने खुशी जाहिर की व आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाऐं दी

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×