अचानक आसमान से बरसने लगी चांदी, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगे बटोरने, सभी में मची होड़, जाने मामला
मुर्शिदाबाद में हाल ही में बरसात का मौसम चल रहा था, लेकिन इस बार आसमान से पानी के बजाय सोना और चांदी बरसने लगे। यह घटना किसी फिल्म या सपने जैसी लगती है, लेकिन यह सच में हुआ है।
जलांगी क्षेत्र की सड़कों पर अचानक सोना-चांदी के टुकड़े गिरने लगे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि यह चांदी कहां से आई है। जिसने भी यह अजीबोगरीब नजारा देखा, वह दंग रह गया।
इस मामले को लेकर जहां कुछ लोगों का कहना है कि चांदी आसमान से गिरी है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में चांदी के दोनों की तस्करी सीमा पार से की जाती है। अगर आपको कहीं सड़क पर चांदी मिल जाए तो आप उसे जरुर उठाएंगे और ऐसा करने से आप अपने आप को नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल के जिले मुर्शिदाबाद के जलांगी में देखने को मिला।
जहां गलियों में चांदी बटोरने की मानो होड़ मच गई। यहां गली में चांदी के छोटे-छोटे दाने बिखरे हुए दिखाई दिए। कोई नहीं जानता कि आखिर यह चांदी के टुकड़े कहां से आए लेकिन यहां वहां फैले चांदी के दाने मोहल्ले के लोगों को दिखाई दिए और सभी चौंक गए इसी बीच कुछ लोगों का कहना है कि चांदी आसमान से गिरी है।
स्थानीय लोगों ने अचानक सड़क पर चांदी के दाने देखें इसके बाद उसे बटोरने के लिए हर कोई दौड़ पड़ा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब चांदी बटोरने वालों सभी में होड लग गई कि कौन ज्यादा चांदी बटोर सकता है सड़क पर जा रहे कुछ लोग खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने चांदी के दाने बटोरने शुरू कर दिए।
जलंगी के घोषपारा इलाके में स्थानीय लोग फिलहाल चांदी के दाने इकट्ठा करने में व्यस्त हैं। कई लोगों ने अपने हाथ भरकर चांदी के दाने इकट्ठा कर लिए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है, मोटरसाइकिल सवार, टोटो चालक, साइकिल सवार सहित अन्य लोग भी इससे अछूते नहीं रह गए।
इस मामले में जहां कुछ लोगों का कहना है कि चांदी आसमान से गिरी है तो कुछ का कहना है की सीमावर्ती इलाको में चांदी की तस्करी सीमा पार से की जाती है। जब कोई तस्कर चांदी के दाने ले जा रहा होगा तो वह किसी तरह यहां बिखर गए होंगे और जैसे ही लोगों की नजर पड़ी तो वह इस चांदी को बटोरने लगे।
इस अनोखी घटना ने सभी को चौंका दिया है और लोग इसकी वजह जानने के लिए उत्सुक हैं। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह चांदी कहां से आई और इसके पीछे का कारण क्या है।