अल्मोड़ा के वजगल निवासी सुंदर ने सब्जी उत्पादन को बनाया आजीविका का साधन, आय पहुंची लाखों में
Sundar, a resident of Vajgal, Almora, made vegetable production a means of livelihood
उद्यान विभाग की पॉलीहाउस योजना से उठाया लाभ और बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन से बढ़ा रहे अपनी आर्थिकी
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के वजगल
निवासी सुंदर ने सब्जी उत्पादन को अपनी आर्थिकी का जरिया बनाकर एक मिशाल पेश की है। सब्जी उत्पादन से सुंदर अब एक अच्छी कमाई कर रहे हैं।
वजगल गोविंदपुर निवासी सुन्दर सिंह पुत्र भूपाल सिंह शुरुआत में दिल्ली में प्राईवेट जॉब करते थे। उसके पश्चात् इन्होने अपने गाँव लौटकर सब्जी उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया। एक से दो वर्षों में ही सब्जी उत्पादन को अपनी आय का प्रमुख जरिया बना लिया।
इन्होंने अपनी 20 नाली भूमि में शिमला मिर्च, टमाटर, हरे पत्तेदार सब्जियां, कद्दू वर्गीय सब्जियां, बैगन, गोभी , मटर आदि का उत्पादन प्रारम्भ किया साथ ही सरकार की योजना के अंतर्गत विभाग की सहायता से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर पॉलीहाउस स्थापित कर बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन भी इनके द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने विभाग की सहायता से वर्मी कम्पोस्ट पिट भी स्थापित किया हुआ है। एवं समय समय पर विभाग की सहायता से अन्य तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त करते रहते है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सब्जी उत्पादन से प्रारम्भ के वर्षों में इनकी आय लगभग 1 से 1.50 लाख रू के बीच थी। जो अब बढ़कर 3.50 से 4.00 लाख हो गयी है एवं भविष्य में और अधिक बढने की सम्भावना है।
(प्रस्तुति एवं संकलन : जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा)।