For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है सुपर कूलिंग सेल  अब सब कुछ मिलेगा सस्ता  डबल डोर फ्रिज 41  की छूट पर तो 6000 से भी कम में वॉशिंग मशीन

फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है सुपर कूलिंग सेल, अब सब कुछ मिलेगा सस्ता, डबल डोर फ्रिज 41% की छूट पर तो 6000 से भी कम में वॉशिंग मशीन

05:37 PM Apr 18, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

फ्लिपकार्ट पर सुपर कूलिंग सेल शुरू हो गई है और इस सेल में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की कीमत बेहद कम हो गई है।

Advertisement


फ्लिपकार्ट की सुपर कूलिंग डेज सेल 6 अप्रैल से 24 अप्रैल तक लाइव है जिसमें एक कलर और रेफ्रिजरेटर पर शानदार छूट दी जा रही है। रेफ्रिजरेटर की बात करें तो Voltas Beko by A Tata Product 228 L Frost Free Double Door 3 Star Refrigerator पर 41 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

Advertisement


इस डबल डोर फ्रिज की डिस्काउंट के बाद कीमत 23,190 रुपये रह गई है। इसके अलावा डेबिट, क्रेडिट और UPI ट्रांजेक्शन पर 1 हजार रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Advertisement


वही LG का 185 लीटर वाला डायरेक्ट कॉलिंग सिंगल डोर फ्रिज केवल 17490 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फ्रिज की खरीद पर 26% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा वाशिंग मशीन पर सेल में ₹6000 से भी काम में मिल जाएगी।


Voltas Beko by A Tata Product 7.5 kg Washer only Maroon, White (WST75BBRT) वॉशिंग मशीन फ्लिपकार्ट पर 7,490 रुपये में लिस्टेड है। इस पर 20% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 5,990 रुपये रह गई है।

Advertisement


इसके अलावा इस सेल में MarQ ब्रांड का 3 स्टार रेटिंग वाला Split AC आप सिर्फ 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी की खरीद पर 54% का डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्ट टीवी की बात करें तो Blaupunkt का 43 इंच वाला 4K Smart TV 23,899 रुपये में मिल जाएगा।

Advertisement
Tags :