अभी अभी
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनियाजॉब अलर्ट
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
Advertisement

पुलिस हिरासत से फरार हुआ संदिग्ध, एसएसपी ने लापरवाही पर तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

02:38 PM Jan 21, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में एक व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया संदिग्ध, रविवार रात पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। घटना के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरटीओ चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। फरार आरोपित की तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में छानबीन कर रही हैं।

Advertisement

Advertisement

मुखानी क्षेत्र में नवंबर माह में एक व्यापारी के घर चोरी की घटना ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी। जांच में इस वारदात के तार नेपाल से जुड़े पाए गए। इसके बाद पुलिस ने नेपाल मूल के एक युवक, प्रेम को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान प्रेम रविवार को आरटीओ पुलिस चौकी में वॉशरूम के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Advertisement

Advertisement

संदिग्ध के फरार होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती को निलंबित कर दिया।

संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गलियों की जांच की, लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देने की योजना बनाई है और जल्द ही आरोपित को पकड़ने का दावा किया है।

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने चोरी के मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने और फरार संदिग्ध को पकड़ने का निर्देश दिया है। घटना को लेकर शहर में चर्चा का माहौल गर्म है।

Advertisement
Advertisement