अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

यज्ञ विध्वंशक राक्षसों को मिला दंड, ग्वालाकोट में रामलीला मंचन में ताड़का वध का मंचन, बड़ी संख्या में पहुंच‌ रहे हैं दर्शक

08:27 PM Oct 05, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Yagya destroyer demons got punishment, Tadka Badh staged in Ramlila stage in Gwalakot, spectators are arriving in large numbers

Advertisement

अल्मोड़ा: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन
रामलीला कमेटी न्याय पंचायत ज्यूला ग्वालाकोट व पातलीबगड़ के तत्वाधान में चल रही रामलीला में ताड़का व खर-दूषण वध का मंचन किया गया।

Advertisement


दूसरे दिन दर्शकों की भारी मौजूदगी के बीच ताड़का और खर दूषण वध का मंचन किया गया।

Advertisement


ग्वालाकोट में श्री रामलीला कमेटी न्याय पंचायत ज्यूला -ग्वालाकोट पातलीबगड़ ग्राम समूह द्वारा आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि विधायक सोमेश्वर एव उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या ने दूसरे दिन के मंचन का उद्घाटन किया।


आयोजकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
मंत्री रेखा आर्या ने सभी से भगवान राम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।


उन्होंने कहा कि जिस एकजुटता से कमेटी इस आयोजन को कर रही है वह सराहनीय है।
कमेटी पिछले तीन वर्षों से इस आयोजन को कर रही है और साल दर साल आयोजन की भव्यता बढ़ रही है।


उन्होंने अपनी ओर से आयोजक कमेटी को हर संभव मदद व सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, अध्यक्ष देवेन्द्र नयाल, आशुतोष पाण्डे, संचालक विजय नयाल मिण्टू, राजेंद्र भाकुनी,शिवराज नयाल , हेम जोशी ,आनंद नेगी, पप्पू मेहरा, दर्शन भाकुनी, हरेंद्र रजवार, बसंत भाकुनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का प्रारंभ राधा-कृष्ण व सखी नृत्य नाटिका के साथ हुआ। प्रतिदिन होने वाली यह आकर्षक प्रस्तुति लोगों को तन्मय रखने में कारगर होती है।

Advertisement
Advertisement
Next Article