Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
संकुल केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद जोशी, विशिष्ट अतिथि नेपाल सिंह खड़ाई ,अध्यक्ष डॉ. के. सी. जोशी, डॉ. राजेंद्र जोशी और प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
सुबह के समय, विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने घोष के साथ प्रभात फेरी निकाली, जो विद्यालय से रघुनाथ मंदिर तक गई। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों के जीवन को प्रदर्शित करने वाले रोल प्ले, नृत्य प्रस्तुत किए, और ताइक्वांडो का प्रदर्शन भी किया।
मुख्य अतिथि अरविंद जोशी ने अपने उद्बोधन में देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले बलिदानियों के प्रति सम्मान प्रकट किया और बच्चों को उनकी प्रेरक कहानियों से अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि नेपाल सिंह खड़ाई ने बच्चों को आजादी के महत्व के बारे में समझाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के. सी. जोशी ने अपनी कविताओं के माध्यम से बच्चों को आजादी का मूल्य बताया और अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विशेष रूप से डांस टीचर श्रीमती नीमा और ताइक्वांडो टीचर श्रीमान कमल जोशी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद जोशी और नमिता भाकुनी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, और अभिभावक उपस्थित रहे।