घर के बाहर ब्रश कर रहा ताइक्वांडो खिलाड़ी, पड़ोसी ने तलवार से काट डाली गर्दन
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कबीरूद्दीन गांव में 17 वर्षीय बालक अनुराग यादव की हत्या कर दी गई। उसकी लाश को सिर काटकर अलग किया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह हत्या भूमि विवाद के चलते हुई है।
अनुराग यादव राज कॉलेज में पढ़ता था और एक कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी भी था उसे चंदौली में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में काम से पदक और नोएडा में ओपन नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक भी जीता था। उसकी प्रतिभा के कारण पूरे गांव के लोग उसे काफी पसंद करते थे।
अनुराग के कटे हुए सिर वाली लाश उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार से मिले।
जिलाधिकारी ने एडीएम राम चौहान को भूमि विवाद मामले की जांच करने का निर्देश दिया। पुलिस तीन पुलिस थानों की टीमों के साथ मौके पर मौजूद थी। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा कि यह हत्या भूमि विवाद के कारण हुई है।
बताया जा रहा है कि यह घटना लगभग 40-45 वर्षों से चल रहे भूमि विवाद के कारण हुई है। इस विवाद में रमेश और लालता नामक व्यक्तियों ने हत्या की है। कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में अनुराग यादव उर्फ छोटू (17) पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई है, जिसमें उसके पट्टीदार ने ही घटना को अंजाम दिया है।