For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
तहव्वुर राणा ने कस्टडी के दौरान मांगी कुरान और लिखने का सामान  nia रख रही कड़ी निगरानी

तहव्वुर राणा ने कस्टडी के दौरान मांगी कुरान और लिखने का सामान, NIA रख रही कड़ी निगरानी

12:49 PM Apr 13, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm
Advertisement

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ का सिलसिला जारी है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए राणा को दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। जांच एजेंसी आज भी उससे पूछताछ करेगी।

Advertisement

इस बीच, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसी के समक्ष तीन अहम मांगें रखी हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राणा की इन मांगों को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है, हालांकि उन्हें किसी विशेष रियायत के तौर पर नहीं माना गया है।

Advertisement

राणा ने सबसे पहले कुरान की मांग की थी, जिसे NIA अधिकारियों ने तुरंत पूरा किया। अधिकारियों के अनुसार, वह दिन में पांच बार नमाज अदा करता है और खुद को एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में दर्शा रहा है। दूसरी मांग के रूप में उसने पेन और कागज की व्यवस्था चाही, जिसे उसे उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, इस बात की सतर्क निगरानी की जा रही है कि वह इनका दुरुपयोग न कर सके।

Advertisement

इसके अतिरिक्त, दिल्ली की अदालत के निर्देश पर उसे दिल्ली लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा नियुक्त वकील से हर दूसरे दिन मिलने की इजाजत दी गई है।

नियमों के मुताबिक व्यवहार, नहीं मिल रहा कोई विशेष दर्जा

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि राणा को किसी प्रकार की वीआईपी सुविधा नहीं दी जा रही है। उसके साथ सामान्य गिरफ्तार आरोपी की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है। सभी कानूनी प्रक्रिया और स्वास्थ्य जांच निर्धारित नियमों के अनुसार की जा रही है। उसकी हर 48 घंटे में मेडिकल जांच कराई जा रही है ताकि उसके स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा सके।

Advertisement
×