उत्तराखंड राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में तेजस तिवारी बने चैम्पियन
01:33 PM Nov 24, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Tejas Tiwari becomes champion in Uttarakhand state level chess tournament
Advertisement
हल्द्वानी: 18वीं राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट के अंडर 9 कैटेगरी में हल्द्वानी की शतरंज प्रतिभा तेजस तिवारी ने एक बार फिर से अपनी धाक जमाते हुए बाजी मार ली है ।
Advertisement
किच्छा के एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस टूर्नामेंट में राज्य भर के युवा शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।तेजस तिवारी ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बेजोड़ सूझबूझ और रणनीति का इस्तेमाल करते हुए हर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया ।तेजस ने लगातार दूसरी बार अंडर 9 कैटेगरी चैम्पियन का खिताब हासिल किया है । गौरतलब है कि हल्द्वानी के दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 के छात्र 7 वर्षीय तेजस ने कम उम्र में ही अपने खेल से देश - विदेश में अपना नाम रोशन कर उत्तराखंड को समय समय पर गौरवान्वित किया है ।
Advertisement
Advertisement