For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में गुलदार का आतंक कुत्ते को बनाया निवाला वीडियो वायरल

अल्मोड़ा में गुलदार का आतंक,कुत्ते को बनाया निवाला,वीडियो वायरल

12:46 PM Jun 05, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

नगर से सटे धार की तूनी,रानीधारा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। यहां रानीधारा रोड में गुलदार का एक जोड़े के दिखने से लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि मादा गुलदार गाभिन है।
आज देर रात गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया।

Advertisement

यहां रानीधारा मार्ग पर कंचन तिवारी,गौरव तिवारी आदि का पुश्तैनी घर है और सभी लोग बाहर रहते है। कल रात से गुलदार का जोड़ा वहां पर जमा हुआ था और सुबह पैाने तीन बजे के आसपास गुलदार ने कुत्ते को अपना निवाला बना दिया।

Advertisement


आसपास के लोगों ने आज सुबह इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। पार्षद भूपेंद्र जोशी ने बताया कि आज सुबह वह पाण्डेखोला,धार की तूनी होते हुए जाखनदेवी को लौट रहे थे कि धार की तूनी के पास उन्हें पता चला कि गुलदार का जोड़ा एक मकान में डेरा जमाएं हुए है। उन्होंने बताया कि रात को गुलदार ने एक कुत्ते को मार डाला।पार्षद भूपेंद्र जोशी ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement