For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
देवर पति की  वो  बात और खुल गया बाइक और 5 लाख का  राज   शादी के 14 महीने बाद कोमल की की गई हत्या

देवर-पति की 'वो' बात और खुल गया बाइक और 5 लाख का 'राज', शादी के 14 महीने बाद कोमल की की गई हत्या

09:59 AM Jul 06, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

बिहार के नवादा जिले में दहेज की मांग को पूरी न कर पाने के कारण कोमल कुमारी नाम के एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। शनिवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास सकरी नदी से उनका शव मिला। मृतका की मां ने अपने दामाद और 6 लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है और केस दर्ज कराया है।

Advertisement


पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कोमल की शादी 18 अप्रैल 2024 को लोहार पुरा गांव के कुंदन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज में बाइक और 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने की वजह से कोमल को प्रताड़ित किया जा रहा था।

Advertisement


मृतका की मां बबीता देवी ने बताया कि 3 जुलाई को उन्होंने कोमल के देवर से बात की थी। देवर ने कहा कि कोमल कहीं चली गई है। 4 जुलाई को जब उन्होंने कोमल के पति कुंदन से बात की, तो उसने भी यही कहा कि वह घर से चली गई है।

Advertisement


इसके बाद बबीता देवी ने कादरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने कमल के पति कुंदन कुमार ससुर मनोज सिंह सास अनार देवी, देवर छोटू कुमार, ननद खुशबू देवी और ननदोई राहुल कुमार को आरोपी बनाया है। पुलिस ने देवर छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है


बबीता देवी नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि कोमल ने उन्हें फोन पर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है जब वह अपने बेटे आकाश के साथ लोहार पुरा गांव पहुंची तो लोगों ने बताया कि ससुराल वालों ने कोमल को लापता कर दिया है बाद में कोमल कश्यप सकरी नदी से बरामद किया गया शव को नदी में गाड़ दिया गया था।

Advertisement


विवाहिता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि दामाद कुंदन कुमार उनकी बेटी कोमल कुमारी को साथ नहीं रखना चाहता था। इस बाबत एक सप्ताह पहले कुंदन ने वकालतन नोटिस भी भेजा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंदन और उसके परिवार ने कोमल की हत्या कर शव को गायब कर दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisement
Tags :