देवर-पति की 'वो' बात और खुल गया बाइक और 5 लाख का 'राज', शादी के 14 महीने बाद कोमल की की गई हत्या
बिहार के नवादा जिले में दहेज की मांग को पूरी न कर पाने के कारण कोमल कुमारी नाम के एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। शनिवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास सकरी नदी से उनका शव मिला। मृतका की मां ने अपने दामाद और 6 लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है और केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कोमल की शादी 18 अप्रैल 2024 को लोहार पुरा गांव के कुंदन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज में बाइक और 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने की वजह से कोमल को प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतका की मां बबीता देवी ने बताया कि 3 जुलाई को उन्होंने कोमल के देवर से बात की थी। देवर ने कहा कि कोमल कहीं चली गई है। 4 जुलाई को जब उन्होंने कोमल के पति कुंदन से बात की, तो उसने भी यही कहा कि वह घर से चली गई है।
इसके बाद बबीता देवी ने कादरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने कमल के पति कुंदन कुमार ससुर मनोज सिंह सास अनार देवी, देवर छोटू कुमार, ननद खुशबू देवी और ननदोई राहुल कुमार को आरोपी बनाया है। पुलिस ने देवर छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है
बबीता देवी नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि कोमल ने उन्हें फोन पर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है जब वह अपने बेटे आकाश के साथ लोहार पुरा गांव पहुंची तो लोगों ने बताया कि ससुराल वालों ने कोमल को लापता कर दिया है बाद में कोमल कश्यप सकरी नदी से बरामद किया गया शव को नदी में गाड़ दिया गया था।
विवाहिता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि दामाद कुंदन कुमार उनकी बेटी कोमल कुमारी को साथ नहीं रखना चाहता था। इस बाबत एक सप्ताह पहले कुंदन ने वकालतन नोटिस भी भेजा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंदन और उसके परिवार ने कोमल की हत्या कर शव को गायब कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।