निजी स्कूल के वाहन में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिस पर पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।एसएचओ पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि महिला ने शिकायत में बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है।वह स्कूल वाहन से जाती है। महिला के अनुसार चालक उनकी बेटी को अपने पास में बैठाता था और उसे गलत नियत से छूता था। जिसके चलते उनकी काफी परेशान होने लगी। वह कई दिनों से वह गुमसुम रह रही थी। ऐसे में उन्होंने पूछा तो बेटी ने उन्हें सच्चाई बताई। बेटी ने बताया कि वाहन का चालक उसके साथ गलत हरकत करता है। एसएचओ ने बताया इस आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।