मधेपुरा जिले में छठ पर्व की तैयारी पर की जा रही थी इसी दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालक और एक युवक के डूबने से मौत हो गई। मौत की घटनाओं से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और छठ की खुशी मातम में बदल गई।पहली घटना घैलाढ़ ओपी क्षेत्र में घटी, जहां वार्ड तीन के निवासी सुलेन सादा का बेटा सोनू कुमार (6) अपने दोस्तों के साथ पोखर पर छठ घाट बनाने गया था। घाट बनाने के बाद सोनू अपने दोस्तों के साथ पोखर में नहाने चला गया और गहरे पानी में डूब गया। किसी को उसके डूबने के बारे में जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सभी लोग अपने घर लौट आए।जब सोनू घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने खोजना शुरू किया। बाद में सोनू को पोखर से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सोनू अपने परिवार में चार भाई बहनों में सबसे छोटा था और इस घटना के बाद परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं प्रशासन द्वारा सब का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और सरकारी सहायता का आश्वासन भी दिया जा रहा है।दूसरी घटना सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के लालपुर गुलतारा में हुई। यहां लालपुर सरोपट्टी के निवासी शंभू साह के इकलौते बेटे नीतीश कुमार (24) अपने दोस्तों के साथ छठ घाट की सफाई के लिए गुलतारा नदी के किनारे गया था। सफाई के दौरान पानी में डूब गया उसे बचाने के प्रयास में दो युवक भी डूबने लगे लेकिन घाट पर मौजूद लोगों ने उन दोनों को बचा लिया जबकि नीतीश को नहीं बचाया जा सका।घटना की सूचना मिलने का पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचे । एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया, लेकिन देर शाम तक नीतीश का पता नहीं चल सका। शुक्रवार को फिर से खोजबीन करने की योजना बनाई गई है।इन घटनाओं ने इलाके में शोक का माहौल बना दिया है। छठ पर्व की खुशियों के बीच दो परिवारों पर गहरा दुख छा गया है।