अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

छठ पूजा में स्नान करने के दौरान हुआ हादसा, परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

04:40 PM Nov 08, 2024 IST | editor1
Advertisement

मधेपुरा जिले में छठ पर्व की तैयारी पर की जा रही थी इसी दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालक और एक युवक के डूबने से मौत हो गई। मौत की घटनाओं से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और छठ की खुशी मातम में बदल गई।

Advertisement

Advertisement

पहली घटना घैलाढ़ ओपी क्षेत्र में घटी, जहां वार्ड तीन के निवासी सुलेन सादा का बेटा सोनू कुमार (6) अपने दोस्तों के साथ पोखर पर छठ घाट बनाने गया था। घाट बनाने के बाद सोनू अपने दोस्तों के साथ पोखर में नहाने चला गया और गहरे पानी में डूब गया। किसी को उसके डूबने के बारे में जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सभी लोग अपने घर लौट आए।

Advertisement

Advertisement

जब सोनू घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने खोजना शुरू किया। बाद में सोनू को पोखर से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सोनू अपने परिवार में चार भाई बहनों में सबसे छोटा था और इस घटना के बाद परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं प्रशासन द्वारा सब का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और सरकारी सहायता का आश्वासन भी दिया जा रहा है।

दूसरी घटना सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के लालपुर गुलतारा में हुई। यहां लालपुर सरोपट्टी के निवासी शंभू साह के इकलौते बेटे नीतीश कुमार (24) अपने दोस्तों के साथ छठ घाट की सफाई के लिए गुलतारा नदी के किनारे गया था। सफाई के दौरान पानी में डूब गया उसे बचाने के प्रयास में दो युवक भी डूबने लगे लेकिन घाट पर मौजूद लोगों ने उन दोनों को बचा लिया जबकि नीतीश को नहीं बचाया जा सका।

घटना की सूचना मिलने का पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचे । एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया, लेकिन देर शाम तक नीतीश का पता नहीं चल सका। शुक्रवार को फिर से खोजबीन करने की योजना बनाई गई है।

इन घटनाओं ने इलाके में शोक का माहौल बना दिया है। छठ पर्व की खुशियों के बीच दो परिवारों पर गहरा दुख छा गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article