सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, 5 करोड़ की मांगी थी फिरौती
सलमान खान को धमकी देने और 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है। यह एक सब्जी विक्रेता है। 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी वाला संदेश मिलने के बाद जांच शुरू हुई जिसमें इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की सहायता से हमने धमकाने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ के लिए उसे मुंबई लाया जाएगा। सलमान खान को दी गई धमकी में दावा किया गया था कि जब तक सलमान खान वसूली के पांच करोड़ रुपये नहीं दे देते, तब तक उनकी जान को खतरा है।
धमकी देने वाले ने यह साफ कहा था कि सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी हमेशा के लिए खत्म कर दें और 5 करोड रुपए दे दे। उसने यह भी कहा था कि इस धमकी को हल्के में ना ले आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि अगर सलमान खान ने पैसे नहीं दिए तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी ज्यादा खराब हो जाएगी।
बाद में आरोपी ने कहा- मैसेज गलती से भेजा था
मजे की बात है कि 21 अक्टूबर को धमकी देने वाले युवक ने दोबारा पुलिस से संपर्क किया कहा कि पहले वाला मैसेज गलती से भेजा था उसे माफ कर दिया जाए। हालांकि, अधिकारियों ने धमकी को गंभीरता से लिया अपनी जांच जारी रखी।
सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से अब उनकी सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस 18 की शूटिंग पर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले मौजूदा हालात के कारण वापस नहीं आना चाहते थे, पर अपने काम के कारण उन्हें वापस आना पड़ा क्योंकि वह अपने आप को काफी बंधा हुआ महसूस करने लगे थे। बताया जा रहा है कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी।