Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
मेरठ के कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे 58 पर शुक्रवार को हाइड्रा व ट्रक के बीच में बाइक फंस गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
हाईवे स्थित जाटोली गांव निवासी 47 वर्षीय विजय सफाई कर्मचारी था। वर्तमान में वह बिजनौर की जिला पंचायत में तैनात था। विजय की दो बेटी और एक बेटा है। विजय अपनी 18 वर्षीय बेटी पायल सुभारती विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
शुक्रवार को विजय अपनी बेटी पायल को कॉलेज से लेकर वापस आ रहा था। शोभापुर गांव के सामने आगे चल रहे एक हाइड्रा ने ब्रेक लगा दिया वहीं पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार पिता और पुत्री आगे जा रहे हैं। हाइड्रा से टकरा गए दोनों के बीच में फंसने से पिता पुत्री के दर्दनाक मौत हो गई ।
हादसे के बाद हाईवे पर रहागीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही हाइड्रा का चालक मौके से फरार हो गया। भीड़ ने भाग रहे ट्रक चालक व परिचालक को पकड़ कर पीट दिया। इस सूचना यह बात पुलिस भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने भीड़ को किसी तरह हटाया और पहचान करने के बाद पुलिस ने परिजनों को इस मामले में जानकारी दी
पिता-पुत्री की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है। पुलिस ट्रक चालक का परिचालक को लेकर थाने आ गई। थाना प्रभारी योगेश शर्मा का कहना है कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।