सूटकेस में मिली नौ साल की बच्ची की लाश ने दिल्ली को दहला दिया, शक यौन शोषण और दरिंदगी का
दिल्ली के नेहरू विहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सूटकेस में नौ साल की मासूम बच्ची की खून से सनी लाश मिली. बच्ची की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके साथ दरिंदगी की गई है. डॉक्टरों ने साफ तौर पर बताया है कि उसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं. यौन शोषण की आशंका भी जताई गई है. पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
ये मामला शनिवार रात का है. रात करीब आठ बजकर इकतालीस मिनट पर दयालपुर थाने में कॉल आई थी. पुलिस टीम तुरंत नेहरू विहार की गली नंबर दो में पहुंची. तब तक बच्ची को उसके पिता अस्पताल ले जा चुके थे. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया कि बच्ची के शरीर पर कई चोटें थीं. डॉक्टरों ने शारीरिक शोषण की संभावना जताई है. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.
इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. लोगों में गुस्सा है. बच्ची के साथ हुई इस दरिंदगी को लेकर हर तरफ आक्रोश है. इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. आप नेता आतिशी ने भाजपा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि जब चार इंजन की सरकार चल रही है तो बेटियां फिर भी क्यों असुरक्षित हैं. उन्होंने दिल्ली की मेयर रेखा गुप्ता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांगा है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी कौन लेगा.
पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है. सबूत जुटाए जा रहे हैं. जल्दी ही अपराधियों तक पहुंचा जाएगा. इलाके में डर और गुस्से का माहौल है. लोग चाहते हैं कि बच्ची को इंसाफ मिले और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.